प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी व रेंज अधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, पक्षी प्रेमियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में 21,252 व्यक्तियों ने 2,39,625 पक्षियों को देखा।
लखनऊ जनपद में मूसाबाग, कुकरैल व पीजीआई (रसूलपुर इठौरिया) में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में 208 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। बर्ड वॉचिंग के दौरान लखनऊ में देखे गए प्रमुख पक्षियों में इंडियन ईगल आउल का एक जोड़ा, गोल्डन ओरियोल, कामन केस्ट्रेल, औरंेज हेडेड थ्रश, ब्लैक हूडेड ओरियोल, रूफस ट्री पाई, बैब्लर्स/वार्बलर्स सहित विभिन्न प्रजातियों के 1554 पक्षी देखे गए। बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में 453 पक्षी प्रेमियों ने 36,260 पक्षियों का अवलोकन किया।
बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में बर्ड वाचिंग के साथ ही सेमिनार, फोटोग्राफी, चित्रकला, निबंध, कविता लेखन प्रतियोगिताएं एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदना व सद्भाव जागृत करने वाले खेलों का आयोजन किया गया है।
सूबे में इको पर्यटन को प्रोत्साहन देकर प्रदेश को पर्यटन मानचित्र में लाने, पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन एवं प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग एवं वन निगम द्वारा आयोजित बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ रविवार को राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ‘बर्डस ऑफ उत्तर प्रदेश’ पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।