वाशिंगटन, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने भारत को अपना ‘पक्का साझेदार’ बताया है और कहा है कि वह भारी बारिश व भयंकर बाढ़ से जूझ रहे इसके राज्य तमिलनाडु और भारत सरकार की मदद करने के लिए तैयार है।
वाशिंगटन, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने भारत को अपना ‘पक्का साझेदार’ बताया है और कहा है कि वह भारी बारिश व भयंकर बाढ़ से जूझ रहे इसके राज्य तमिलनाडु और भारत सरकार की मदद करने के लिए तैयार है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, “अमेरिका भारत सरकार के संपर्क में है और उसके साथ मिलकर उन उपायों पर विचार-विमर्श कर रहा है, जिनसे हम इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें कोई सहायता उपलब्ध कर सकें।”
उन्होंने कहा, “हम इन बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उन परिवारों के साथ हैं, जो अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं और जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई है।”
यह पूछे जाने पर की क्या भारत ने अमेरिका की मदद की पेशकश को स्वीकार कर लिया है? मार्क ने कहा, “हमने हमारी ओर से मदद की पेशकश की है। निस्संदेह इस वक्त अपनी घरेलू सेवाओं और क्षमताओं के बल पर आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के लिहाज से भारत की सरकार बहुत ही विकसित है।”
उन्होंने कहा, “हम ऐसा रुख विशेषकर भारत जैसे हमारे पक्के या मजबूत साझेदारों के मामले में दिखाते हैं। हम ऐसे साझेदारों को वह हर सहायता उपलब्ध कराते हैं, जो हम प्राकृतिक आपदा के बाद उपलब्ध करा सकते हैं।”
मार्क ने कहा कि चेन्नई में अमेरिका के महावाणिज्य दूत ने चेन्नई में बाढ़ को देखते हुए वहां रह रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए एक आपात संदेश भी जारी किया है।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य दूतावास में गुरुवार व शुक्रवार को सभी सेवाएं बंद रहीं और अमेरिकी नागरिकों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों से बचकर यात्रा करने की सलाह दी है।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उन्हें फिलहाल बाढ़ में किसी अमेरिकी नागरिक की मौत या चोटिल होने की पुख्ता जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और वे हर मदद और दूतावास संबंधी सहायता उपलब्ध कराने पर अटल हैं।