कुआलालंपुर, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। मलेशिया की संसद ने साल के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक-2015 को पारित कर दिया।
मलेशिया स्टार की रपट के मुताबिक, गरमागरम बहस के बाद विधेयक को गुरुवार रात ध्वनिमत से पारित किया गया।
कैबिनेट मंत्री शाहिदान कासिम ने कहा कि देश के सामने किसी सुरक्षा खतरे से निपटने के लिए समन्वित और एकीकृत कार्रवाई के लिए यह कानून जरूरी है।
मंत्री ने कहा कि नया कानून दंडाधिकारी अदालत को इस बात से नहीं रोकता कि घोषित सुरक्षा क्षेत्र में हुई किसी मौत की वह जांच न कर सके। उन्होंने सांसदों को आश्वस्त किया कि यह कानून संघीय संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करेगा।
बहस के दौरान विपक्षी सांसदों ने मांग उठाई कि विधेयक को पूरी तरह से सोच-विचार के लिए संसद की प्रवर समिति को सौंप दिया जाए।
विपक्षी सदस्यों का कहना था कि यह कानून प्रधानमंत्री को असीमित अधिकार दे देगा।