मॉस्को, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया में हवाई हमलों के साथ रूस की सेना विकास के एक नए दौर में प्रवेश कर गई है।
रोगोजिन ने कहा कि सीरिया में रूसी सेना द्वारा उच्च कोटि के आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल मोर्चे पर तैनात सैनिकों के प्रति देश के सम्मान को तो दिखाता ही है, साथ ही इससे यह भी साबित हुआ है कि देश का रक्षा उद्योग और सेना विकास के एक नए दौर में प्रवेश कर गए हैं।
उन्होंने कहा कि बीते साल के मुकाबले रूस के रक्षा खरीद में इस साल 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल रक्षा उत्पादों से संबंधित 96 फीसदी आर्डर को पूरे किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रूस अब ऐसे कई हथियार संबंधी उपकरणों को बनाने में भी सक्षम हो गया है, जिन्हें पहले दूसरे देशों से मंगाना पड़ता था।