टोक्यो, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। जापान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह से एक नई खुफिया इकाई की शुरुआत करने जा रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से संबंधित सूचनाएं एकत्र करेगा। सरकार के एक शीर्ष प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि नई इकाई विदेश मंत्रालय के तहत लॉन्च होगी, जबकि इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया तथा दक्षिण एशिया में आतंकवाद से संबंधित आंकड़ों को इकट्ठा करने में विदेश, रक्षा व अन्य मंत्रालयों के विशेषज्ञ अपनी भूमिका निभाएंगे।
पेरिस में 13 नवंबर को छह जगहों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कायराना हमलों के बाद जापान ने यह कदम उठाया है।
जापान का उद्देश्य अपनी आतंकवाद रोधी क्षमता को मजबूत करना और यहां ग्रुप ऑफ सेवन की मई 2016 में होनेवाली बैठक, साल 2019 में रग्बी विश्व कप तथा साल 2020 में ओलंपिक व पाराओलंपिक का सुरक्षित आयोजन कराना है।
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि सरकार जापानी कूटनीतिक मिशनों में विशेषज्ञों को तैनात करने पर विचार कर रही है, ताकि उन्हें सीधे तौर पर सूचनाएं मिल सके और अन्य देशों की खुफिया इकाइयों से भी वे संपर्क बना सकें।