नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। दूरसंचार कंपनी आईडिया सेल्युलर ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाणिज्यिक तौर पर अपना 3जी नेटवर्क लांच कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 900 मेगाहर्ट्ज पर उसका 3जी नेटवर्क जाम से मुक्त नेटवर्क प्रदान करेगा और तेज रफ्तार इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा।
उप प्रबंध निदेशक अंबरीश जैन ने कहा, “दिल्ली एनसीआर के मोबाइल उपभोक्ता देश के सबसे विकसित उपभोक्ता हैं। वे वॉयस और डाटा सेवा का सर्वाधिक उपयोग करते हैं। दुर्भाग्य से नेटवर्क जाम के कारण उपभोक्ताओं को निराश होना पड़ता है। उन्हें बेहतर ऐसे नेटवर्क की तलाश है, जो सड़क और घर में दोनों जगहों पर बेहतर कनेक्टिविटी दे सके।”
उन्होंने कहा, “गत दो साल से कुछ अधिक समय में आईडिया ने सर्वाधिक सक्षम 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल करने में और भविष्य के लिए अत्याधुनिक नेटवर्क बनाने में भारी-भरकम निवेश किया है।”
बयान के मुताबिक, कंपनी शहर में विविध प्रकार की 3जी योजना पेश कर रही है, जिसमें 900 मेगाहर्ट्ज वाला डोंगल, बंडल्ड वॉयस एवं डाटा ऑफर, शेयरिंग एवं कस्टमाइजेबल योजना तथ अन्य शामिल है।