राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर यह हुक्मनामा प्रकाशित हुआ है, जिसके मुताबिक, साल 2016 में यूक्रेन अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का पांच फीसदी रक्षा व सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में खर्च करेगा।
हुक्मनामे के मुताबिक, बढ़े हुए बजट का इस्तेमाल खासकर नए हथियारों व उपकरणों का विकास करने, सेना के मुकाबले की क्षमता में बढ़ोतरी करने, देश की हवाई सुरक्षा को सुदृढ़ करने व विशेष संचार के सरकारी नेटवर्क के आधुनिकीकरण में किया जाएगा।
दो दशकों तक अपने रक्षा खर्च को जीडीपी का 1.5 फीसदी रखने के बाद बीते साल यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्रों में सरकारी सैनिकों व स्वतंत्रता समर्थित विद्रोहियों के बीच झड़पों के मद्देनजर, साल 2015 में रक्षा पर खर्च को जीडीपी का 2.7 फीसदी करने का फैसला किया।
यूक्रेन की सरकार का अनुमान है कि इस साल रक्षा बजट लगभग 3.8 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।