मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने ब्रिटेन के प्रूडेंशियल रेगुलेशन अथॉरिटी (पीआरए) और वित्तीय कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए) के साथ पर्यवेक्षण सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
आरबीआई ने यहां एक बयान में कहा, “आरबीआई ने पर्यवेक्षण सहयोग और पर्यवेक्षण सूचनाओं के आदान-प्रदान पर पीआरए और एफसीए के साथ अलग-अलग सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।”
आरबीआई ने इससे पहले जुलाई 2012 में ब्रिटेन के वित्तीय सेवा प्राधिकरण (एफएसए) के साथ पर्यवेक्षण सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।
आरबीआई ने कहा कि एफएसए की जिम्मेदारियां पीआरए, एफसीए और बैंक ऑफ इंग्लैंड को हस्तांतरित कर दी गई हैं।
इस हस्तांतरण के कारण ही आरबीआई को पीआरए और एफसीए के साथ अलग से समझौते करने पड़े हैं।
आरबीआई ने कहा कि ताजा समझौते के बाद उसके 33 देशों के पर्यवेक्षकों के साथ इस तरह के समझौते हो गए हैं।