वाशिंगटन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका और क्यूबा ने वाशिंगटन में मादक पदार्थो के प्रवाह पर विचार-विमर्श किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, “क्यूबा और अमेरिका के बीच मादक पदार्थो के अवैध प्रवाह को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए अमेरिकी विदेश विभाग, औषध प्रवर्तन प्रशासन और अमेरिकी तटरक्षक के प्रतिनिधि क्यूबा सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं।”
मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने नशीली पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया।
वाशिंगटन और हवाना के बीच नशीले पदार्थो के प्रवाह को रोकने के लिए वार्ता का यह दूसरा दौर है।
आधी सदी से भी ज्यादा समय से अमेरिका और क्यूबा के बीच चली आ रही प्रतिद्वंद्विता इस वर्ष 20 जुलाई को कूटनीतिक संबंध बहाल करने के साथ समाप्त हुई थी।
दोनों देशों ने बाद में एक-दूसरे की राजधानी में फिर से अपने दूतावास खोले।
तनाव कम होने के बावजूद वाशिंगटन ने अमेरिकी कांग्रेस के निर्देशानुसार क्यूबा पर व्यापार प्रतिबंध जारी रखा है।
हवाना ने दोनों देशों के बीच संबंध पूरी तरह सामान्य होने से पहले, नाकेबंदी समाप्त करने, ग्वांटानामो में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र लौटाने, दशकों तक चले आर्थिक प्रतिबंधों के कारण हुई क्षति के लिए मुआवजे की मांग की।