बोस्टन हवाई अड्डे पर अपने मंत्री आजम खान को रोककर पूछताछ किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय में तय अपने व्याख्यान का बहिष्कार कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके सम्मान में न्यूयार्क के महावाणिज्यदूत ज्ञानेश्वर मूले की ओर से आज आयोजित स्वागत समारोह को भी रद्द कर दिया है।
न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव के सम्मान में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है।’ मुले ने बुधवार को न्यूयार्क में महावाणिज्यदूत का कार्यभार संभाला था। मूले के कार्यभार संभालने के बाद यह वाणिज्यदूतावास का पहला आधिकारिक कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री रविवार को न्यूयार्क जेएफके हवाई अड्डे से भारत रवाना होंगे।
हॉर्वर्ड के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के राजनीतिक सदस्य विरोध स्वरूप हॉर्वर्ड के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जगह पर राज्य के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी व्याख्यान देंगे।
सूत्रों ने कहा कि अखिलेश और आजम खान अपने तय कार्यक्रम से कई घंटे पहले ही बोस्टन से निकल रहे हैं। अखिलेश को बोस्टन के हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हाल में समाप्त हुए महाकुंभ मेले पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान व्याख्यान के लिए अखिलेश के साथ अमेरिका आए थे। उन्हें बुधवार को बोस्टन हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद ‘पूछताछ’ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया। खान के साथ पूछताछ के मामले को गंभीरता से लेते हुए वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग के सामने यह मामला उठाया है। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता एम. श्रीधरन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अमेरिकी विदेश विभाग के सामने यह मामला उठाया गया है।’