जिनीवा।। स्विस नैशनल बैंक ने पहली बार यह खुलासा किया है कि उसने अपना लगभग एक तिहाई सोना ब्रिटेन और कनाडा में रखा है। बैंक के पास 1,040 टन सोना है।
स्विस नैशनल बैंक के प्रेजिडेंट थॉमस जॉर्डन ने इन्वेस्टर्स की सालाना बैठक में बताया कि 70 फीसदी सोना स्विट्जरलैंड में, 20 फीसदी बैंक ऑफ इंग्लैंड में और 10 फीसदी बैंक ऑफ कनाडा में रखा गया है।
गौरतलब है कि दूसरे वर्ल्ड वॉर और कोल्ड वॉर से ही यूरोप के अनेक सेंट्रल बैंक अपना कुछ सोना विदेशों में रखते आए हैं। जॉर्डन ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने सोने के भंडार के ब्यौरे का खुलासा करने पर इसलिए सहमति जताई क्योंकि बीते कुछ साल में पारदर्शिता की जरूरत बढ़ी है।