मुंबई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में सभी की नजरें जबर्दस्त फार्म में चल रहे क्रिस गेल पर होगी।
अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस को अगर लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है तो उसे हर हालत में गेल को जल्दी आउट करना होगा। मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ मिली जीत में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था। गेल के फार्म को देखते हुए किसी भी लक्ष्य को असंभव नहीं कहा जा सकता लिहाजा मुंबई को अधिकतम रन बनाने की कोशिश करनी होगी।
ड्वेन स्मिथ और रोहित शर्मा ने मुंबई को केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में जीत दिलाई लेकिन अपने 40वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर नाकाम रहे। वह वानखेड़े स्टेडियम पर जरूर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
केकेआर पर जीत दर्ज करने से पहले मुंबई को राजस्थान रायल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।
सितारों से सजी टीम होने के बावजूद मुंबई को अपेक्षित नतीजे नहीं मिल सके हैं। सात मैचों में चार अंक लेकर वह तालिका में सबसे नीचे वाली चार टीमों में है।
मुंबई को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी जिससे टीम प्रबंधन ने दो बार संयोजन को बदला। इसके बावजूद नतीजे नहीं मिले । स्मिथ ने पिछले मैच में 45 गेंद में 62 रन बनाये और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे।