इस सम्मेलन में भारत की ओर से शिरकत करने वाले मीडिया प्रतिनिधियों ने शनिवार को कहा कि ब्रिक्स देशों के लिए अपने दर्शकों की मांग को पूरा करने की दिशा में मीडिया सहयोग बढ़ाने का यह सही समय है।
इस सम्मेलन के लिए बीजिंग रवाना होने से पहले भारत के एनडीटीवी चैनल की निर्माता प्रियंका कौल और मुख्य संचालक अधिकारी (सीओओ) अदिति सिंह ने कहा कि इस मीडिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलने पर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्हें इस सम्मेलन के दौरान अपने ब्रिक्स साझेदार देशों के साथ लाभप्रद संबंध बनाने की उम्मीद है।
कौल ने कहा, “हाल के कुछ वर्षो में भारतीय टेलीविजन चैनलों द्वारा चीन की खबरों का प्रसारण बढ़ा है लेकिन यह स्थानीय दर्शकों की उम्मीदों से कम है। भारत और चीन की मीडिया के बीच आदान-प्रदान में तेजी आई है।”
वहीं अदिति ने कहा कि भारतीय टेलीविजन चैनलों के लिए चीन में अपने संवाददाताओं को तैनात करना जरूरी है क्योंकि भारत के लिहाज से चीन एक महत्वपूर्ण देश है।
इस मीडिया सम्मेलन का आयोजन बीजिंग में एक दिसंबर को होगा। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दणिक्ष अफ्रीका (ब्रिक्स) के मीडिया संगठनों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।