भोपाल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले साल होने वाले सिंहस्थ (कुंभ) में बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के प्रयास जारी हैं। किसी तरह का अवरोध आने पर मेला क्षेत्र में अधिकतम तीन से पांच मिनट के लिए ही बिजली गुल होगी।
ऊर्जा विभाग की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, उज्जैन में सिंहस्थ-2016 को देखते हुए बिजली व्यवस्था सुधार संबंधी कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में कहीं भी बिजली कटने पर तीन से पांच मिनट में विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी। सिंहस्थ के लिए बिजली से संबंधित 44 कार्यो पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई है। इनमें से 31 कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
ऊर्जा विभाग के अनुसार, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर में कहीं भी खराबी आती है, तो 50 अतिविशिष्ट (वीवीआईपी) स्थान पर बिजली आपूर्ति ऑटो स्टार्ट जेनरेटर और ऑटो चेंज से तुरंत शुरू हो जाएगी।