कठुआ। श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जून से शुरू हो रही बाबा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 6.50 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
कांगे्रस के एमएलसी सुभाष गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलाम नबी से हुई बातचीत में यह खुलासा हुआ है। गुप्ता ने बताया कि गुलाम नबी ने यह रकम जम्मू-कश्मीर में यात्रा पर आने वाले भक्तों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए जारी की है, जिन्हें लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक खर्च किया जाएगा। इसके अलावा जहां-जहां यात्री ठहरेंगे और बेसकैंप में स्वास्थ्य सुविधाओं पर यह राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि आजाद ने जम्मू-कश्मीर में 14 करोड़ रुपये के विशेष फंड नए एंबुलेंस खरीदने के लिए भी जारी किए हैं। वहीं, 280 करोड़ रुपये नेशनल रुरल हेल्थ मिशन के लिए जारी किए गए हैं। सुभाष गुप्ता ने गुलाम नबी के राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर आभार जताया।
उन्होंने कहा कि आजाद ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य करवाए थे। अब केंद्र में रहकर अन्य राज्यों की तुलना में यहां ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।