नई दिल्ली। जेट एयरवेज के बोर्ड ने एतिहाद के साथ सौदे को मंजूरी दे दी है। जेट एयरवेज एतिहाद को 754.73 रुपये प्रति शेयर पर 2.7 करोड़ प्रिफरेंशियल शेयर जारी करेगी। जेट एयरवेज इस सौदे के बाद कुल 24 फीसदी हिस्सेदारी एतिहाद को देगी। एविएशन सेक्टर में एफडीआई मंजूर होने के बाद ये पहला निवेश है। जेट-एतिहाद सौदे के लिए ईजीएम (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) में मंजूरी ली जाएगी।
एतिहाद प्रेफ्रेंशियल इश्यू के जरिए जेट एयरवेज में 2,030 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इससे जेट एयरवेज का कुल वैल्यूएशन 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक इस सौदे से जेट एयरवेज को फायदा होगा। साथ ही यात्रियों को विदेश की सस्ती उड़ानों के साथ ज्यादा शहरों के लिए उड़ानें मिलेंगी। लेकिन दूसरी घरेलू एयरलाइंस का हिस्सा छिनेगा
वहीं योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया के मुताबिक जेट एयरवेज और एतिहाद सौदे के साफ होता है कि विदेशी निवेशक अभी भी भारत में लंबी अवधि के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं। जेट-एतिहाद सौदा होने से विदेशी निवेशकों की नजर में भारत की छवि सुधरेगी। ये एविशन में एफडीआई सीमा बढ़ाने का असर है। एविएशन एक्सपर्ट यू के बोस ने कहा कि जेट एयरवेज के पास नकदी आने से कर्ज कम करने में मदद मिलेगी और लागत भी घटेगी।