केनबरा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर दत्तन ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने नए आव्रजन कानूनों के तहत 12 न्यूजीलैंड प्रवासियों को निर्वासित कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दत्तन ने कहा कि निर्वासित किए गए 12 व्यक्ति चरित्र परिक्षण में नाकाम रहे और वे ऑस्ट्रेलिया में नहीं रह सकते।
ऑस्ट्रेलिया के प्रवासन अधिनियम में हाल ही में हुआ संशोधन संघीय सरकार को ऐसे विदेशियों का वीजा नामंजूर करने की इजाजत देता है, जिन्होंने एक साल से अधिक समय जेल में बिताया है या जो बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी रहे हैं।
दत्तन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बंदी बनाए गए 12 लोगों को इस शर्त पर रिहा करने का करार किया है कि वे स्थायी तौर पर तस्मान सागर के पार वापस भेज दिए जाएंगे।
दत्तन ने कहा, “हमने मुख्य सरकार के साथ काफी काम किया है और हमने एक ऐसी व्यवस्था की है जिसके तहत हम उन्हें वापस भेज सकते हैं।”
ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग के नवीनतम आंकड़े के मुताबिक, 184 न्यूजीलैंड वासियों को निर्वासन के लिए देशभर में नजरबंदी केंद्रों में रखा गया है।
अगर यही नीति रहती है तो और एक हजार न्यूजीलैंड वासियों को हिरासत में लिया जा सकता है और बाद में निवार्सित किया जा सकता है।