फनोम पेन्ह, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कंबोडिया के 119 कर्मचारी कीटनाशकों के संपर्क में आने से बीमार पड़ गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री के निकट के खेतों में किसान फसलों पर कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे थे।
नेशनल सोसायटी सिक्योरिटी फंड (एनएसएसएफ) के प्रवक्ता चीआव बनरिथ ने कहा, “पीपीएनपी सोया टॉय फैक्ट्री के निकट के खेतों में किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशकों के संपर्क में आने से करीब 119 कर्मचारियों ने अचानक थकावट, चक्कर आना और उलटी की शिकायत की।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री कंदाल प्रांत में स्थित है, जिसमें कुल 227 कर्मचारी काम करते हैं।
एनएसएसएफ के मुताबिक, पीड़ित नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।