मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रुसतम’ में एक नए अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठभूमि लिए हुए है।
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रुसतम’ में एक नए अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठभूमि लिए हुए है।
फिल्म के सह-निर्माता एस्सेल विजन, केप ऑफ गुड फिल्म्स एंड कर्ज एंटरटेनमेंट हैं। फिल्म की पटकथा विपुल रावल ने लिखी है, जबकि टीनू सुरेश देसाई इसका निर्देशन करेंगे।
‘रुसतम’ सच्ची घटना पर आधारित है। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज होगी।
‘फ्राइडे फिल्मवर्क्स’ की शीतल भाटिया ने कहा, “यह फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठिभूमि लिए है और पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है। ‘रुसतम’ असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है। इसे भारत और ब्रिटेन में फिल्माया जाएगा।”
शीतल ने कहा, “फिल्म ‘रुसतम’ में अक्षय कुमार के किरदार को एक बिल्कुल अलग अवतार की दरकार है।”
‘रुसतम’ में संगीत अंकित तिवारी का है।