पेरिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि उपनगर सैंट डेनिस में पुलिस की कार्रवाई के दौरान मरे दो लोगों में पेरिस आतंकवादी हमलों में शामिल रहा मुख्य आतंकवादी भी शामिल है या नहीं।
‘बीबीसी’ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि बुधवार को पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारा था। इस र्कारवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों का निशाना 13 नवंबर के आतंकवादी हमले के संदिग्ध और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नुमाइंदे अब्देलहामिद अबाउद (27) पर था।
विभिन्न मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई के दौरान अब्देलहामिद मारा गया।
हालांकि पूर्व में पेरिस के अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने कहा था कि वह ‘मारे गए लोगों की सटीक एवं निश्चित संख्या और उनकी पहचान की बाबत जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन कम से कम दो लोग मारे गए हैं।’
पुलिस की कार्रवाई के दौरान मारे गए दो लोगों की पहचान की बाबत पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए उनका डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। उसने स्वयं को बम से उड़ा दिया था।
फ्रांस में अब भी आपातकाल लागू है।