पेरिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)। युरोपियन फुटबाल संघ यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी खेल पंचाट न्यायालय में फीफा द्वारा अपने ऊपर लगाए गए 90 दिनों के अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।
प्लाटिनी ने फीफा पर अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी दावेदारी स्वीकार करने में जानबूझकर देरी किए जाने का आरोप भी लगाया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्लाटिनी के वकील ने बुधवार को कहा कि फीफा की इथिक्स कमिटी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ फीफा की अपील कमिटी द्वारा उनकी याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें सीएएस का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि प्लाटिनी को सीएएस में पूरा भरोसा है, क्योंकि यह एक स्वतंत्र न्यायालय है, जो चुनाव प्रक्रिया से मुक्त है।
प्लाटिनी के वकील ने कहा कि सीएएस का फैसला आने तक प्लाटिनी फीफा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कायम रखेंगे।
प्लाटिनी ने कहा कि फीफा अपने संबद्ध घरेलू खेल संघों के जरिए अनुचित व्यवहार कर रही है और एकपक्षीय जांच करवा रही है।
गौरतलब है कि फीफा की अपील कमिटी ने प्लाटिनी के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष सेप ब्लाटर की फीफा द्वारा लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ याचिका बुधवार को खारिज कर दी।
गौरतलब है कि व्यापाक भ्रष्टाचार के चलते अध्यक्ष पद से ब्लाटर के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद अगले अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले वर्ष 26 फरवरी को होना है।
प्लाटिनी ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन निलंबित होने के चलते उनकी दावेदारी को मान्यता नहीं दी गई है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनके निलंबन को बढ़ाया भी जा सकता है।