लंदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका ने वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स में स्पेन के डेविड फेरर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचारे एजेंसी एफे के मुताबिक, 2007 में फाइनल तक का सफर तय कर चुके फेरर को वावरिंका ने बुधवार की रात ओ2 अरेना में हुए मुकाबले में 7-5, 6-2 से हराया।
फेरर ने हालांकि मैच की शुरुआत अच्छी की और एक समय 4-1 की बढ़त ले ली थी। वावरिका पिछले मैच में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के हाथों मिली हार से जैसे उबरे नहीं लग रहे थे।
लेकिन फेरर ने इसके बाद लगातार कई गलतियां कीं जिससे वावरिंका को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। वावरिंका ने बेहतरीन अंदाज में फेरर की एक और सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट अपने नाम किया।
पहला सेट जीत बढ़त लेने के बाद वावरिंका दूसरे सेट में लय में लौट चुके थे और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद वावरिंका ने कहा, “मैं शुरुआत अच्छी नहीं कर सका। पहले सेट के मध्य में मैंने अच्छा खेलना शुरू किया। मैं खुद को भाग्यशाली कहूंगा कि फेरर ने मुझे वापसी का मौका दिया। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।”
वावरिंका अब क्वार्टर फाइनल में शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त एंडी मरे से भिड़ेंगे।