इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान-चीन के बढ़ते संबंध किसी देश के खिलाफ नहीं हैं और पाकिस्तान ने सभी बड़ी क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों के साथ संबंधों को बढ़ावा दिया है।
अजीज ने बुधवार को कहा, “पाकिस्तान और चीन के बीच का सहयोग संपर्क के जरिए आर्थिक विकास पर केंद्रित है और यह संबंध किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं है। पाकिस्तान एशिया के वैश्विक एवं क्षेत्रीय साझेदारों के साथ दीर्घकालिक एवं परस्पर लाभप्रद संबंध चाहता है।”
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान, चीन का पुराना सामरिक सहयोगी रहा है। दोनों देशों ने इस सहयोग या संबंध को और गहरा बनाने के लिए हाल में बड़े कदम उठाए हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस साल अप्रैल में पाकिस्तान दौरे के दौरान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) को लांच किया। इसे चीन-पाकिस्तान संबंधों के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा का विरोध किया है।
अजीज ने अफसोस जताया कि ‘कुछ देश’ सीपीईसी के लागू होने की राह में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “भारत द्वारा सीपीईसी का पुरजोर विरोध और क्षेत्र में पाकिस्तान विरोधी तत्वों का समर्थन पाने की कोशिशें मूर्खतापूर्ण हैं।”
भारत के साथ संबंधों में मधुरता लाने के बारे में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान संबंधों को सामान्य एवं मधुर बनाने का समर्थन करता है, लेकिन यह ‘सम्मान एवं गरिमा’ के साथ होना चाहिए।