ईटानगर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया पर अनी लिव-इन-पार्टनर को चार सालों तक मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।
महिला के वकील द्वारा रोबिया को हाल ही में भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब न मिलने के बाद राज्य पुलिस में इस मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।
चार सालों तक रेबिया की लिव-इन-पार्टनर रही महिला ने उन पर 2011 से शादी के झूठे वादे करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
आईएएनएस लगातार रेबिया से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
अरुणाचल प्रदेश के दोएमुख विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित रेबिया की महिला साथी के वकील ताबिंग लामगु ने आईएएनएस को बताया, “रेबिया की ओर से कोई जवाब नहीं है, तो हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे।”
महिला के वकील द्वारा जारी कानूनी नोटिस में कहा गया, “महिला के नबाम रेबिया के साथ 2011 से 2015 तक रखे गए वैवाहिक संबंध के कारण उसे अपने अन्य रिश्तों से नाराजगी झेलनी पड़ी। हालांकि, कुछ महीनों से आप (रेबिया) उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। कई बार याद दिलाने के बाद भी आप उनका समर्थन करने और कानूनी तौर पर पत्नी का अधिकार देने में असफल रहे।”
वकील ने आरोप लगाया है कि रेबिया ने महिला को कई बार प्रताड़ित किया और उन पर लगातार गर्भपात कराने का दबाव बनाया।
महिला ने साथ ही रेबिया के परिवार पर उनके खिलाफ गलत प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है।