भुवनेश्वर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने 335 अग्निशमन केंद्र खोलने का फैसला किया है। सरकार का उद्देश्य प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक दमकल केंद्र खोलना है।
उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा देश के सर्वाधिक अग्निशमन केंद्रों वाला राज्य बन जाएगा।
पटनायक ने कहा, “राज्य सरकार अग्निशमन सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में अग्निशमनकर्मी तत्काल घटनास्थल तक पहुंच जाएं।”
मुख्यमंत्री ऊंची इमारतों के लिए आग से बचाव के उपायों को लेकर एक सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, “राज्य के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक अग्निशमन केंद्र खोलने के उद्देश्य से 335 अग्निशमन केंद्र खोलने का फैसला किया गया है।”
राज्य में मौजूदा 232 अग्निशमन केंद्रों के अलावा, इस साल 53 और अग्निशमन केंद्रों को काम लायक बनाने के उपाय किए जा रहे हैं।
पटनायक ने कहा कि कर्मियों की कमी पूरी करने के लिए हाल ही में 1,042 अग्निशमनकर्मी चालकों की भर्ती की गई है। सरकार ने भुवनेश्वर, कटक व पुरी में तीन प्रशिक्षण संस्थानों को मंजूरी दी है, जो आग लगने से रोकने व अगलगी की घटना से निपटने, बचाव व पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण व पेशेवर जवाबदेही की सुविधा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार अगलगी की घटनाएं रोकने के लिए मकान मालिकों तथा उसमें रहने वालों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए ओडिशा फायर सर्विस एक्ट में जल्द ही संशोधन करेगी।