नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। अग्रणी प्रसारक सोनी नेटवर्क ने देश के पहले रेस्लिंग लीग टूर्नामेंट ‘प्रो रेस्लिंग लीग’ (पीडब्ल्यूएल) के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए।
पीडब्ल्यूएल का पहला संस्करण इसी वर्ष 10 से 27 दिसंबर के बीच होना है।
पीडब्ल्यूएल के प्रमोटर प्रोस्पोर्टिफाई ने मल्टि स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रसारण करार करने के बाद सोनी नेटवर्क को प्रसारक साझेदार घोषित कर दिया।
पीडब्ल्यूएल के पहले संस्करण में कुल 18 मैच होंगे, जिनका प्रसारण सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और सोनी पल पर किया जाएगा।
प्रोस्पोर्टिफाई के प्रधान प्रबंध निदेशक कार्तिकेय शर्मा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “एक खेल प्रसारक के रूप में एमएसएम बेहद प्रतिष्ठित नाम बन चुका है तथा देश में खेलों को लोकप्रिय बनाने और उसके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने कहा, “हम इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं और हमारी कोशिश पीडब्ल्यूएल को देश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की रहेगी।”