Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पेरिस हमले के 103 मृतकों की पहचान हुई | dharmpath.com

Saturday , 30 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पेरिस हमले के 103 मृतकों की पहचान हुई

पेरिस हमले के 103 मृतकों की पहचान हुई

पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 103 लोगों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान भी जल्द कर ली जाएगी।

पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 103 लोगों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान भी जल्द कर ली जाएगी।

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने रविवार को कहा, “20-30 शवों की पहचान करना अभी बाकी है।”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेरिस के लोक अभियोजक, फ्रासुआ मोलिस ने शनिवार रात संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार के हमले में कुल 129 व्यक्ति मारे गए हैं और 352 अन्य घायल हो गए हैं।

मेक्सिको के विदेश संबंध सचिवालय ने कहा है कि मेक्सिको की दो युवतियां मृतकों में शामिल हैं।

सचिवालय ने कहा है कि मेक्सिको और स्पेन की दोहरी नागरिकता वाली मिशेल गिल जैमेज, और लॉन्ग बीच स्थित कैलिफोर्निया स्टेट युनिवर्सिटी की मेक्सिको मूल की अमेरिकी विद्यार्थी मोहमी गोंजालेज हमलों में मारी गई हैं।

वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर डुआर्टे ने एक सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा कि 27 वर्षीय गिल जैमेज मेक्सिको के खाड़ी राज्य वेराक्रूज की थी।

गिल जैमेज पेरिस में रहती थी और हाल ही में अपनी सगाई के बारे में एक संदेश फेसबुक पर पोस्ट किया था।

23 वर्षीय गोंजालेज अमेरिका में मेक्सिको वासी माता-पिता से पैदा हुई थी। वह पेरिस में डिजाइन के बारे में अध्ययन करने पेरिस में थी।

स्पेन के राजनयिकों ने कहा कि रविवार को कहा कि स्पेन के दो और मृतकों की पहचान हुई है। इसके साथ ही आतंकवादी हमले में मारे गए स्पेन के नागरिकों की संख्या तीन हो गई है।

मृतकों की पहचान जॉर्ज अलोंसो डी सेलादा और अल्बटरे पारडो टौसेडा के रूप में हुई है।

स्पेन की सरकार ने हमले में मारे गए 29 वर्षीय जुआन अल्बटरे गोंजालेज गारिडो की शनिवार को पहचान की थी।

अधिकारियों ने कंसर्ट हाल में नरसंहार में संलिप्त रहे तीन आतंकवादियों में से एक पेरिस में पैदा हुए 29 वर्षीय इस्माइल उमर मुस्तफई की रविवार को पहचान कर ली।

मुस्तफई अल्जीरिया मूल का था और उसने संभवत: 2013-14 के शीत ऋतु में सीरिया की यात्रा की थी।

जांचकर्ताओं ने मुस्तफई की पहचान कंसर्ट हाल में पाई गई उसकी एक उंगली से की।

इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो और बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता उन सात व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं, जो मुस्तफई को जानते थे। इन सात लोगों में उसके पिता और भाई शामिल हैं।

मीडिया रपटों में रविवार को कहा गया कि हमले में शामिल रहा एक आतंकवादी एक शरणार्थी के रूप में सर्बिया के रास्ते आया था।

समाचार एजेंसी तानजंग के अनुसार, सर्बिया के आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि सर्बिया ने पेरिस हमले में शामिल रहे एक आतंकवादी की पहचान एक शरणार्थी के रूप में की है, जिसका संक्षिप्त नाम ए.ए. था। यह व्यक्ति सात अक्टूबर को देश में प्रवेश किया था और शरण की मांग की थी।

आंतरिक मंत्रालय ने व्यक्ति के बारे में जानकारी की पुष्टि की है। सर्बिया के दैनिक अखबार ब्लिक ने उसकी पहचान अहमद अलमुहम्मद के रूप में की है। इस व्यक्ति ने एक शरणार्थी के रूप में तीन अक्टूबर को ग्रीस में प्रवेश किया था और उसका पासपोर्ट पेरिस में एक हमलास्थल पर पाया गया था।

फ्रेंच जांचकर्ताओं ने आतंकवादी हमले में शामिल एक दूसरा वाहन शनिवार रात पाया।

यूरोपीय संघ ने रविवार को कहा कि इस सप्ताह शुक्रवार को आंतरिक और न्याय मंत्रियों की एक विशेष बैठक होगी, जिसमें आतंकवाद रोधी उपायों पर चर्चा की जाएगी।

पेरिस हमले के 103 मृतकों की पहचान हुई Reviewed by on . पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 103 लोगों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान भी जल्द कर ली जाएगी। पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 103 लोगों की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान भी जल्द कर ली जाएगी। पेरिस, 15 नवंबर (आईएएनएस Rating:
scroll to top