कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यहां सीआर एवेन्यू क्षेत्र में शनिवार शाम गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआई एजेंट को नगर अदालत ने रविवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यहां सीआर एवेन्यू क्षेत्र में शनिवार शाम गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआई एजेंट को नगर अदालत ने रविवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट होने के शक में अख्तर खान को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
खान के पास से कई जाली दस्तावेज और 1.72 लाख की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। उस पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि खान कई उपनामों का इस्तेमाल करता था। देखने में वह एक बारटेंडर का काम करता था लेकिन दरअसल वह पाकिस्तानी जासूस है। माना जा रहा है कि 2008 में भारत आने से पहले वह 1985 से कराची में रह रहा था।