नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार को ब्राजील रवाना हो गए। गडकरी वहां ‘यातायात सुरक्षा पर द्वितीय वैश्विक सम्मेलन-नतीजों का समय’ में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार को ब्राजील रवाना हो गए। गडकरी वहां ‘यातायात सुरक्षा पर द्वितीय वैश्विक सम्मेलन-नतीजों का समय’ में हिस्सा लेंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि सम्मेलन 18-19 नवंबर को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में होगा। सम्मेलन को विश्व में यातायात सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है।
बयान में कहा गया है कि यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सड़क दुर्घटनाओं को घटाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 12 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
बयान में कहा गया, “सम्मेलन का एक बड़ा उद्देश्य 2011-2010 के दशक के लिए बनी वैश्विक योजना के अमल में देशों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा करना है। इस योजना का लक्ष्य इस दशक में सड़क सुरक्षा को नीतियों-कानूनों के जरिए बेहतर बनाकर करीब 50 लाख राहगीरों, साइकिल चालकों और बाइकचालकों को मौत के मुंह में जाने से बचाना है।”
बयान में कहा गया, “भारत, ब्राजील के साथ फ्रेंड्स आफ द डिकेड आफ एक्शन फार रोड सेफ्टी का सदस्य है। यह एक अनौपचारिक समूह है जो वैश्विक सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस बीच भारतीय सड़क सुरक्षा स्वयंसेवी संस्थाओं और सड़क हादसे के शिकार लोगों के परिजनों ने रविवार को ‘वर्ल्ड डे आफ रिमम्बेरेंस फार रोड ट्रैफिक विक्टिम्स’ के मौके पर उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि दी जिनकी मौत देश में सड़क हादसों में हुई थी। इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने 2005 में की थी।
कोलिशन फार रोड सेफ्टी नाम की संस्था ने एक बयान में बताया कि भारत में 2014 में सड़क हादसों में एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और चार लाख 80 हजार लोग घायल हुए थे। संस्था ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से संसद में सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक पेश करने का आग्रह किया है।