लंदन, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए रविवार से लंदन के ओ2 अरेना में शुरू एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को आयोजकों ने कहा, “ओ2 अरेना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और टूर्नामेंट की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुरूप जारी हैं। आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे समय आयोजन स्थल की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।”
आयोजकों ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “रात में चलने वाली स्पर्धाओं को देखते हुए हमने इस वर्ष एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए तैनात सुरक्षा बंदोबस्त की फिर से समीक्षा की है।”
आयोजकों ने यह भी कहा कि अरेना के अंदर किसी तरह का खाद्य या पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी और हर तरह के बैगों की अच्छी तरह जांच की जाएगी।
छोटे लैपटॉप के आकार वाले या हैंडबैग से बड़े बैगों को टूर्नामेंट के दौरान अरेना में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
22 नवंबर तक चलने वाले सत्र के इस आखिरी एटीपी टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।