रायपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने यहां रविवार को कहा कि योग के जरिए ही निरोग रहा जा सकता है। मनीषा मानती हैं कि योग ने ही उन्हें कैंसर से उबारा है।
रायपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने यहां रविवार को कहा कि योग के जरिए ही निरोग रहा जा सकता है। मनीषा मानती हैं कि योग ने ही उन्हें कैंसर से उबारा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजित स्वास्थ्य संबंधी एक कार्यक्रम में पहुंचीं मनीषा ने लोगों को योग के गुण बताए और फिट रहने के टिप्स दिए।
इस मौके पर योग गुरु शंभूशरण झा, मॉडल सूची कुमार और फिल्म निर्देशक संजय सोनी भी मनीषा के साथ थे।
इससे पहले, शनिवार शाम मीडिया से मुखातिब मनीषा ने युवाओं से अपील की कि वे अल्कोहल से दूर रहें। उन्होंने कहा, “योग हमारी धरोहर है और इससे हर बीमारियों का इलाज संभव है। योग ने मुझे कैंसर से उबारा, नया जीवन दिया है।”
मनीषा ने कहा कि स्कूलों में योग सिखाया जाना चाहिए। योग का महत्व उन्होंने अस्वस्थ होने पर ही समझा।
कई सुपरहिट फिल्में देने वाली मनीषा कोइराला को तीन साल पहले कैंसर डायग्नोस हुआ था। तब उनका इलाज देश के साथ विदेश के कई अस्पतालों में चला। लेकिन वह मानती हैं कि योग से उन्हें जो राहत मिली है, इसे देखते हुए इस उन्हें अहसास हो रहा है कि योग का क्या महत्व है।
नेपाली मूल की मनीषा कोइराला ने ‘सौदागर’, ‘बॉम्बे’, ‘रोजा’, ‘मन’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘दिल से’, ‘1942-ए लव स्टोरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से ख्याति अर्जित की है।