पंतनगर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह 17 नवंबर को होगा। समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी छात्रों व प्राध्यापकों को संबोधित करेंगे।
संस्थान के कुलपति डॉ. मंगला राय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संस्थान में विशेष तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति मुखर्जी मेधावी छात्रों को डिग्री व उपाधियां प्रदान करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासन ने यहां रविवार को बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षा कर्मियों को पहचानपत्र वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल के.के. पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमों के साथ सेना के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।