अलीराजपुर जिले में 24×7 घंटे बिजली 20 अप्रैल से, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
प्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से चल रहा है। सबके घर सदैव बिजली के अटल ज्योति अभियान के जरिये एक-एक कर प्रदेश के सभी जिलों में 24×7 घंटे विद्युत प्रदाय की शुरूआत की जा रही है। अब तक योजना के माध्यम से 10 जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है। इनमें जबलपुर, मण्डला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, बुरहानपुर, भोपाल, रतलाम, धार तथा बालाघाट जिला शामिल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले में इस कार्य की शुरूआत 20 अप्रैल को दोपहर एक बजे करेंगे। इस अवसर पर उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री महेन्द्र हार्डिया, सांसद श्री कांतिलाल भूरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिंगलीबाई रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगें। समारोह में विधायक श्री नागर सिंह चौहान, विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
ऐसे मिलेगी 24 घंटे बिजली अलीराजपुर में
अटल ज्योति अभियान से अलीराजपुर जिले के 498 गाँव को निरंतर 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। इसमें 13 हजार 394 कृषि उपभोक्ता को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति की जायेगी। अटल ज्योति से 93 हजार 67 निम्न-दाब उपभोक्ता सहित 9 उच्च-दाब उपभोक्ता को भी लाभान्वित किया जायेगा। उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये निम्न-दाब की 192 किलोमीटर लाइनों का केबलीकरण सहित 11 के.व्ही. की 736 किलोमीटर लाइनों का जाल बिछाया गया है। अभियान के लिये जिले में 11 के.व्ही. के 23 फीडर को अलग किया गया है। बिजली के सुचारु वितरण के लिये 25 के.व्ही. ए के 313 ट्रांसफार्मर सदैव तत्पर रहेंगे। सबके घर सदैव बिजली के लिये जिले में 24 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। जिले में 551 गाँव हैं, जिनमें से 35 सोलर-ऊर्जा, 13 डूब क्षेत्र तथा 5 वीरान गाँव हैं। अभियान के जरिये 498 गाँव को बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी।
अटल ज्योति अभियान का उद्देश्य
अटल ज्योति अभियान का उद्देश्य घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक तथा अन्य गैर कृषि उपभोक्ताओं को थ्री-फेज पर 24 घंटे तथा कृषि कार्य के लिए थ्री-फेज पर न्यूनतम 8 घंटे विद्युत प्रदाय करते हुए ग्रामीण, अर्द्ध शहरी एवं शहरी इलाकों में लघु-कुटीर उद्योगों के माध्यम से जीविका में सुधार लाना है। साथ ही कृषि उत्पादन में वृद्धि, चिकित्सा तथा शिक्षा सेवाओं में गुणवत्ता लाने एवं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र का समन्वित एवं समेकित विकास करना है।
अभियान के लाभ
अटल ज्योति अभियान में 24 घंटे विद्युत प्रदाय से घरों में खुशहाली आयेगी तथा कृषि, आर्थिक विकास एवं संचार उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा सुविधा में वृद्धि और सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि तथा रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही लोगों के जीवन-स्तर में सुधार होगा।
मीटर डाटा अधिग्रहण प्रणाली
मीटर डाटा अधिग्रहण प्रणाली में 33 के.व्ही. तथा 11 के.व्ही. फीडर के विद्युत प्रवाह को रिमोट पद्धति से केन्द्र सर्वर पर पढ़ा जा सकेगा। इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में विद्युत उपलब्धता पर सतत निगरानी भी रखी जा सकेगी।