शिलांग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में जंगली हाथियों ने एक गारो आदिवासी महिला को कुचल डाला, उसकी मौत हो गई।
जिलाधिकारी प्रवीण बख्शी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “तुरा के बाहरी इलाके में सेलवाग्रे गांव में बुधवार को जब, वालजी एम. संगमा जंगलों में लकड़ियां बिनने गई तो उसकी मौत हो गई।”
तूरा पश्चिमी गारो हिल्स का जिला मुख्यालय है।
बख्शी ने बताया, “जब हाथियों का झुंड भाग रहा था, उसी दौरान महिला सामने पड़ गई। कुचले जाने से उसकी मौत हो गई।”
विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों के पशु गलियारों में अतिक्रमण के कारण हाथी जंगलों से बाहर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 2011 में वन्यजीव गणना के अनुसार, मेघालय में अनुमानत: एशियाई हाथियों की कुल जनसंख्या 1,811 है।