नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की रात दिवाली पर पटाखे फोड़ने के दौरान गंभीर रूप से जलने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित बालक कॉलोनी के अन्य बच्चों को कांच के गिलास के अंदर पटाखे रखकर फोड़ते हुए देख रहा था और पटाखा फटने से बच्चे के शरीर में गहरे तक घुस पड़े कांच के टुकड़ों से जख्मी होने के कारण उसकी मौत हुई।
यह दुर्घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में घटी।
बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, “बच्चे को गहरे जख्म आए थे, क्योंकि कांच के टुकड़े बच्चे के पेट और आंखों में घुस गए थे।”
एक अन्य रिपोर्ट से पता चला है कि उसी इलाके में पटाखे फोड़ने के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के दौरान 500 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पटाखों से जख्मी होने वाले सर्वाधिक लोग उपचार के लिए पहुंचे, जबकि दीन दयाल अस्पताल में तकरीबन 150 ऐसे जख्मी इलाज कराने पहुंचे।
लोक नायक अस्पताल में कुल 45 जख्मी उपचार के लिए आए और गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचने वाले ऐसे मामलों की संख्या 153 रही।