चेन्नई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 11 नवंबर को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्षेत्र को उदार किया जाना महत्वपूर्ण ढांचागत व्यापक आर्थिक सुधार हैं।
चेन्नई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 11 नवंबर को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्षेत्र को उदार किया जाना महत्वपूर्ण ढांचागत व्यापक आर्थिक सुधार हैं।
फिच ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “यह सुधार और इसके पहले बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए घोषित योजना से संकेत मिल रहा है कि भारत में सुधार की गति अच्छी बनी हुई है।”
फिच ने कहा है, “हमारा अनुमान है कि इस साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहेगी। 2016 और 2017 में इसके बढ़कर 8 फीसदी होने का अनुमान है।”
फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) विधेयक को पारित होने को जरूरी बताया।