नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन वार्ता के दौरान भारत ने छह देशों के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह घोषणा की।
नागर विमानन मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, यह समझौता भारत से अंतर्राष्ट्रीय वायु संपर्क में बढ़ोतरी करेगा और यात्रियों को व्यापक विकल्प व निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा।
वार्ता तुर्की के अंटालिया में 19-23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें 106 देशों ने हिस्सा लिया।
बयान के मुताबिक, भारत ने फिनलैंड, कजाकिस्तान व स्वीडन जैसे देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।