नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की विसरा रिपोर्ट अगले चार-पांच दिनों में अदालत के समक्ष पेश की जाएगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सुनंदा दिल्ली के एक होटल में इसी वर्ष रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं।
बस्सी ने कहा कि जैसे ही उन्हें एफबीआई की फोरेंसिक लैब से सुनंदा का विस्तृत विसरा रिपोर्ट मिलेगा, उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
बस्सी ने यहां पत्रकारों से कहा, “अब तक मेरे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। जब भी विसरा रिपोर्ट हमें मिलेगी हम उसके ब्योरों का खुलासा करेंगे।”
बस्सी ने हालांकि यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस को कुछ दिन पहले ही ईमेल के जरिए एफबीआई की फोरेंसिंक रिपोर्ट मिली।
उन्होंने कहा, “विस्तृत रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है। एक बार हमें पूरी रिपोर्ट मिल जाए, तो मेडिकल बोर्ड उसकी जांच करेगा और उसके बाद हम रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करेंगे।”
बस्सी ने बताया कि सुनंदा के विसरा नमूनों में विकिरण का स्तर सुरक्षा मानदंड के भीतर पाया गया।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) एफबीआई की विश्लेषण रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड की प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद अदालत के सामने पेश होगा।
सुनंदा की मौत के मामले में ताजा गतिविधि पर एम्स के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि कुछ जहर ऐसे होते हैं जो मौता का कारण तो बन सकते हैं, लेकिन उनका पता लगाना मुश्किल होता है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों के पैनल ने कहा था किजिस जहर के कारण सुनंदा की मौत हुई है, उसकी जांच की सुविधा भारतीय लैब में संभव नहीं है। इसके बाद सुनंदा के विसरा के नमूनों को अमेरिका भेजा गया था।
सुनंदा पुष्कर को 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल में रहस्मय परिस्थिति में मृत पाया गया था। एक जनवरी, 2015 को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।