पोर्टलैंड, 12 नवंबर (आईएएनएस)। दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फाराह अगले वर्ष मार्च में होने वाले वर्ल्ड इनडोर चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे।
मो फाराह अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो की मेजबानी में होने वाले ओलम्पिक खेलों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
वर्ल्ड इनडोर चैम्पियनशिप का आयोजन अगले वर्ष 17 से 20 मार्च के बीच होना है।
फाराह ने कहा कि वह अगले वर्ष 20 फरवरी को एमिरेट्स अरेना में होने वाले ग्लासगो इनडोर ग्रांप्री. की 3,000 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे और संभवत: 2016 में यह उनका एकमात्र इनडोर प्रतिस्पर्धा होगी।
समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ ने गुरुवार को फाराह के हवाले से कहा, “अगला वर्ष मेरे खेल करियर का बहुत बड़ा वर्ष होने वाला है और ग्लासगो इनडोर ग्रांप्री. उसका अहम हिस्सा होगा। ग्लासगो में 3,000 मीटर स्पर्धा अगले वर्ष इनडोर प्रतिस्पर्धाओं में मेरी एकमात्र स्पर्धा होगी।”
फाराह ने कहा, “इससे मुझे पता चलेगा कि मेरी तैयारियां कैसी चल रही हैं और उम्मीद है कि इससे मुझे आउटडोर खेलों के लिए बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा।”