लंदन, 12 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल संघ के अध्यक्ष ग्रेग डाइक ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा में ‘पूर्ण सुधार’ की मांग उठाते हुए फीफा की किसी टेलीविजन धारावाहिक से तुलना की है, जिसमें हर सप्ताह कुछ न कुछ नया नाटकीय घट रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक डाइक ने बुधवार को कहा, “यह किसी धारावाहिक की तरह है। हर सप्ताह कुछ न कुछ घटित हो रहा है।”
डाइक ने कहा, “पता नहीं यह सब कब बंद होगा। दुनिया को अब एक पूरी तरह बदले हुए संगठन की जरूरत है, क्योंकि आप इस तरह ज्यादा आगे तक नहीं जा सकते।”
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) के अध्यक्ष वोल्फगैंग नीर्सबाख ने फीफा विश्व कप-2006 की मेजबानी हासिल करने के लिए की गई गड़बड़ियों के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया है।