मास्को, 12 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन ने रूसी एथलेटिक्स में डोपिंग के व्यापाक आरोपों की जांच के आदेश दे दिए।
उल्लेखनीय है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा के एक स्वतंत्र आयोग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में रूसी एथलेटिक्स में डोपिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुतीन ने कहा कि वह डोपिंग रोधी एजेंसियों के बीच ‘पेशेवर सहयोग’ चाहते हैं।
समाचार चैनल बीबीसी ने बुधवार को पुतीन के हवाले से कहा, “जांच अवश्य होनी चाहिए। कोई भी खेल तब तक ही रोचक है, जब तक कि वह ईमानदारी के साथ हो।”
पुतीन ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि खेल मंत्री और उनके सहयोगी इस मसले को गंभीरता से लें।
पुतीन ने कहा, “मैंने खेल मंत्री और खेल से किसी भी तरह संबद्ध हमारे अन्य सहयोगियों से इस मसले पर अत्यधिक गंभीरता से ध्यान देने के लिए कहा है।”
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लॉर्ड सेबास्टियन कोए ने कहा है कि रूस एथलेटिक्स महासंघ को शुक्रवार तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी।
वहीं वाडा के स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष डिक पाउंड ने रूसी एथलेटिक्स को रीयो ओलम्पिक-2016 से प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने बुधवार को कहा कि उनके संगठन के पास ऐसी कार्यवाही करने का कोई अधिकार नहीं है और इस मसले पर आईएएएफ निर्णय लेने का एकमात्र अधिकारी संगठन है।