(खुसर-फुसर)– भाजपा के बड़े नेता राजीव रूड़ी की शिकायत भाजपा आलाकमान से की गयी है.मप्र से गए कार्यकर्ताओं ने देखा की रूड़ी अपने क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों को हराने का प्रयास कर रहे हैं.इसकी शिकायत एक एबीवीपी कार्यकर्ता के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को की गयी.शाह ने अपने व्यस्त समय में से 15 मिनट का समय उसे दिया और मामले को संज्ञान में लिया.
भाजपा की करारी हार के पीछे भाजपा के बिहार के बड़े नेताओं का बड़ा है यह बात सामने आई है अब भाजपा संगठन इस पर क्या कार्यवाही करता है यह समय ही बतायेगा.