भोपाल– बिहार में हुई हार से भाजपा संगठन मप्र में घबराया हुआ है.भोपाल मुख्यालय से कार्यकर्ता को फ़ोन पर धनतेरस और दीपावली की बधाई दी जाती है और उसके तुरंत बाद दीपावली की दूसरी सुबह झाबुआ या देवास प्रस्थान का पैगाम सुना दिया जाता है.बधाई के तुरंत बाद पैगाम सुन कार्यकर्ता सकपका जाता है और कुछ ना-नुकुर के बाद आश्वासन देता है लेकिन बुझे मन से.
ऐसे कुछ कार्यकर्ताओं से बात की गयी तो वे बोले जायेंगे तो लेकिन अपनी सुविधा से.उसका कहना है की बिहार से यहाँ के परिणाम का क्या सबब लेकिन हाँ भाजपा की बदनामी जरूर हुई है ,इतना बना हुआ माहोल फूले हुए गुब्बारे के पिचक जाने जैसा हो गया.