तोरान ने सतत विकास के लिए हिंदुओं से ईसाइयों के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा, “भगवान करे विश्वभर में आपका यह उत्सव आपके परिजनों और समुदायों में खुशी और सद्भाव बढ़ाए।”
पर्यावरण पर पोप फ्रांसिस के हाल ही के एक पत्र में दिए गए संदेश में कहा गया, “अगर विश्व में शांति को प्रबल करना है, तो हमें साथ मिलकर गरीबी से जीतना होगा और सम्मान तथा बिरादरी के लिए आपसी बातचीत का निर्माण करना होगा।”
संदेश में कहा गया कि राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों में पारिस्थितिकी की समझ को जगाएं और पृथ्वी ग्रह तथा मानवता की भविष्य की ओर लोगों को जागरूक करें।
संदेश में आगे कहा गया, “आशा है कि हम हिंदू और ईसाई सभी धर्म और परंपराओं के लोगों के साथ संस्कृति को बढ़ावा दें।”