मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि खुद पर भरोसा रखें और अपनी क्षमताओं को नजरअंदाज न करें।
रेडियो स्टेशन 92.7 बिग एफएम पर महिला सशक्तीकरण के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें नारीत्व का जश्न मनाने के लिए किसी त्योहार की जरूरत है। मुझे लगता है कि महिला दिवस पर हमें आगे देखने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “महिलाएं एक साथ कई काम करने योग्य है, बेहद भावनात्मक है और वह जानती हैं कि क्या यह संदेश महिलाओं के लिए सही है। हम सभी को खुद पर विश्वास होना चाहिए और अपनी क्षमताओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”
अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पीकू’ जैसी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का सिक्का जमाया था।
दीपिका की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी। इसके बाद वह फिल्म ‘तमाशा’ में नजर आएंगी।