नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को नीदरलैंड्स के रोजर वान गेंट को भारत की पुरुष हॉकी टीम का रणनीतिक कोच नियुक्त करने की घोषणा की। गेंट की नियुक्ति 2016 रियो ओलम्पिक के मद्देनजर हुई है।
गेंट जल्द ही टीम के साथ होंगे और हाई परफॉरमेंस डाइरेक्टर तथा मुख्य कोच रोएलांट ओल्टमैंस के साथ काम करेंगे। इसी महीने होने वाली हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में भी टीम को गेंट का सहयोग मिलेगा।
भारतीय टीम अभी बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में अभ्यास कर रही है।
भारतीय टीम को 19 नवम्बर से आस्ट्रेलिया के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीयी टीम हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में हिस्सा लेगी, जो 27 नवम्बर से रायपुर में खेला जाएगा।