चेन्नई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। निर्देशक वी. वी. विनायक ने स्वीकार किया है कि जब वह अक्किनेनी नागार्जुन के छोटे बेटे अक्किनेनी अखिल को तेलुगू फिल्म ‘अखिल’ में उतार रहे थे, तो वह दवाब में थे।
विनायक ने आईएएनएस से कहा, “एक स्टार के बेटे को लांच करना हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन शुक्र है कि नागार्जुन ने कभी मुझ पर दवाब नहीं डाला। हालांकि, वह अपने बेटे की लांचिंग को लेकर चिंतित थे। वह बहुत मददगार भी रहे।”
फिल्म अखिल बुधवार को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पोती सायशा भी हैं।
युवा सितारों के बारे में विनायक ने कहा कि अखिल बहुत आगे जाएंगे।
उन्होंने कहा, “उनमें बिल्कुल स्टार परिवार से आने का गुरूर नहीं है। वह हमेशा सीखने के लिए तैयार हैं। उनमें एक हीरो के सभी गुण हैं।”
फिल्म पहले दशहरा पर 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन यह अंतत: दिवाली पर प्रदर्शित हो हुई है।
फिल्म में हुई देरी के बारे में विनायक ने कहा कि कुछ ग्राफिक्स के काम की वजह से इसमें देरी हुई।