श्रीनगर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के जम्मू एवं कश्मीर दौरे के मद्देनजर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खनयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, एम.आर. गंज, सफाकादल, क्रलखुद और मैसूमा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले श्रीनगर के कुछ ऊपरी हिस्सों और पुराने शहर में प्रतिबंध लगाया गया है।
कट्टरपंथी सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मुहम्मद यासीन मलिक, शबीर शाह, नईम खान और आसिया अंद्राबी सहित वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद रखा गया है।
अलगाववादियों ने शनिवार को श्रीनगर में एक समानांतर रैली का आह्वान किया है। यह जगह उस जगह से बमुश्किल आधा किलोमीटर दूर है, जहां मोदी की जन रैली होनी है।
अधिकारियों ने गिलानी को बता दिया है कि उनकी रैली को उसी दिन होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से अनुमति नहीं दी गई है।
श्रीनगर शहर में शनिवार को अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम देखे गए। मुख्य सड़कों और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट और स्वचालित हथियारों के साथ मुस्तैद दिखे।
शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया है।
मोदी यहां दोपहर में एक जन रैली को संबोधित करेंगे।
वह अपराह्न् एक बजे रामबन जिले में स्थित चंदेर्कोते जाएंगे, जहां वह बगलिहार बिजली परियोजना के 450 मेगावाट के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री उधमपुर-बनिहाल की चार लेन का उद्घाटन भी करेंगे।