मोहाली (पंजाब), 7 नवम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक 8 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं।
भारत ने पहले सत्र में 60 रनों पर 6 विकेट गंवाए। अब तक उसे 202 रनों की बढ़त मिल चुकी है। भोजनकाल तक रिद्धिमान साहा 8 रनों पर नाबाद लौटे। रविचंद्रन अश्विन (3) का विकेट गिरने के साथ नियत समय से पांच गेंद पहले ही भोजनकाल का अवकाश हुआ।
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 125 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 63 और विराट कोहली 11 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
कोहली और पुजारा ने संयम के साथ खेलते हुए पहले सत्र के शुरुआती घंटे में मेहमान गेंदबाजों का सामना किया लेकिन 161 के कुल योग पर स्टीयान वान जिल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया।
कोहली ने 29 रनों की पारी में 71 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। पुजारा के साथ उनकी साझेदारी 66 रनों की रही।
कुल योग में अभी तीन रन ही जुड़े थे कि पुजारा भी अपना संयम खो बैठे और 77 रन के निजी योग पर इमरान ताहिर के हाथों आउट कर दिए गए। पुजारा ने 153 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया।
इसी योग पर साइमन हार्मर ने अजिंक्य रहाणे (2) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। रहाणे का स्थान लेने आए रवींद्र जडेजा (8) को 178 के कुल योग पर हार्मर ने आउट किया।
अमित मिश्रा (2) का विकेट 182 रनों के कुल योग पर गिरा। अश्विन 185 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। द. अफ्रीका के लिए हार्मर और ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए हैं जबकि जिल को एक सफलता मिली है।