कोलकाता, 7 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) के कोच एंटोनियो लोपेज हाबास ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के मार्की खिलाड़ी हेल्डर पोस्टीगा 15 नवंबर से टीम के साथ होंगे।
कोच ने कहा कि पोस्टीगा टीम के आखिरी के चार मैचों में खेलेंगे।
पुर्तगाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पोस्टीगा को चेन्नइन एफसी के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। उस मैच में उन्होंने दो गोल किए थे और एटीके को 3-2 से जीत दिलाने में मदद की थी।
हाबास ने संवाददाताओं को बताया, “पोस्टीगा ठीक हो रहे हैं और वह 15 नवंबर से हमारे साथ जुड़ेंगे।”
एटीके ने अपने पिछले मैच में मुंबई सिटी को 4-1 से मात दी थी और हबास का मानना है कि वह इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ेंगे और साल्ट लेक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड से होने वाले मैच में सारे अंक हासिल करेंगे।
टीम में चोटिल लालछावंकिमा की जगह रफीक को शामिल किए जाने पर हबास ने कहा, “वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे आशा है कि वह अच्छा खेलेंगे।”